चाकू और चरस के साथ दो युवक गिरफ्रतार

 हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को चरस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। विशाल कुमार निवासी बोंगला को 202 ग्राम चरस के साथ हरिद्वार-रुड़की रोड स्थित सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। विशाल के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ शांतरशाह एक कंपनी के पास एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि नरेंद्र कुमार निवासी मौ.बलजीतनगर भूमिया खेड़ा चंदनीबाग पानीपत हरियाणा को चाकू और विशाल को चरस के साथ पकड़ा गया है।