शस्त्र अधिनियम के तहत तीन गिरफ्तार

 हरिद्वार। रात्रि चेकिंग के दौरान ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात चेकिंग के दौरान यस उर्फ यस्सी निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर ज्वालापुर, बंटी कुमार निवासी शिवपुरी अफजलगढ़ जिला बिजनौर हाल पता लेबर कॉलोनी कोतवाली रानीपुर व शाकिर निवासी छोटी एक्कड़ खुर्द थाना पथरी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से अवैध चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल कृष्ण सिंह, जसवीर, महावीर सिंह, राजपाल, दिनेश सिंह, सर्वजीत ठाकुर ठाकुर शामिल रहे। वही दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे सूरजनगर निवासी अंकित को गिरफ्तार कर देशी शराब के 38 पव्वे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल अमित गौड एवं कुलानन्द जोशी शामिल रहे। एक अन्य मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने पर अशोक सैनी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर लक्सर एवं एहसान निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।