प्राॅपट्री डीलर को चाकू मारने के आरोपी को पुलिस नेे किया गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त डेंसो चैक में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर को चाकू मारने वाले आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से पेश कर जेल भेज दिया है। बीते वर्ष नवंबर में घायल प्रॉपर्टी डीलर हुसैन और शिवकुमार के बीच जमीनी विवाद हो गया था। आरोप है कि शिव कुमार ने हुसैन के पेट मे चाकू घोंप दिया था। पुलिस ने वसीम निवासी एकड़ खुर्द थाना पथरी की शिकायत पर शिवकुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सिडकुल में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि शिवकुमार निवासी सहारनपुर विकास नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।