दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर आकलन कर सुविधाए दी जायेगी

 हरिद्वार। जनपद में 9300 दिव्यांग मतदाता चिह्नित किए गए हैं। किन्हीं कारणों से जो दिव्यांग अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें चिह्नित करके फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को यह जानकारी सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार ने जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी फार एसम्बली इलेक्शन निगरानी समिति की बैठक में दी। बैठक में सीडीओ ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। बैठक में मूक-वधिरों को इंटरप्रिटर की सुविधा दिये जाने के संबंध में भी चर्चा हुई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चुनाव से संबंधित जो भी अधिकारियों को ट्रेनिंग आगामी दिवसों में दी जाएगी। उसमें साइन लैंग्वेज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तथा पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भी साइन लैंग्वेज के संबंध में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में साइन लैंग्वेज के विशेषज्ञ हैप्पी फैमिली सोसाइटी की मदद ली जाएगी। डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि जनपद में कुल 1716 पोलिंग बूथ हैं। प्रशासन ऐसी व्यवस्था कराने जा रहा हैं कि जितने भी प्रकार की दिव्यांगता सामने आ रही है। उसका पोलिंग बूथ के अनुसार आंकलन करके वहां उसी प्रकार की सुविधाएं व्हील चेयर, ब्रेल मतपत्र, रैंप आदि उपलब्ध कराई जाएगी। ईवीएम वीवीपैट का जिक्र करते हुए डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि एक माह से ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन मोबाइल वैन के माध्यम से जगह-जगह किया जा रहा है तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल रहे।