पत्रकारों ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को किया नमन


 हरिद्वार। देवपुरा स्थित प्रेस क्लब हरिद्वार के प्रागंण में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सबसे पहले क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी,महासचिव राजकुमार ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के बाद प्रेस क्लब सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चित्र पर माल्यापर्ण के बाद संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री राजकुमार ने सभी साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, अविक्षित रमन,दीपक नौटियाल ,पूर्व महासचिव रामचन्द्र कन्नौजिया ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हे नमन किया। मौजूद कई सदस्यों ने गणतंत्र दिवस पर अधिकार के साथ साथ कर्तव्य के प्रति भी जागरूकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य सुभाष कपिल, समारोह सचिव त्रिलोकचंद्र भट्ट, संदीप शर्मा, वरिष्ठ सचिव राहुल वर्मा, दीपक मिश्रा, गोपाल कृष्ण पटुवार, ललितेंद्र नाथ, काशीराम सैनी, मनोज रावत, अश्विनी अरोड़ा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह,परमजीत सिंह राणा,पूर्व महासचिव अमित गुप्ता, श्रवण झा,राधेश्याम विद्याकुल, संजीव शर्मा, सहित सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष ंसजंय रावल,मुदित अग्रवाल,विकास चैहान,तनवीर अली सहित कई सदस्य मौजूद रहे।