मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कालेज में मनायी गयी विवेकानंद जयंती


 हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद 159वीं जयंती की कनखल स्थित मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त सभागार आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पर शोध करने वाली चिंतक, विचारक एवं लेखिका डा.राधिका नागरथ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई है। पूरे विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद के विचार प्रत्येक युग में प्रासंगिक रहेंगे। डा.नागरथ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस से मिलने के बाद उनके जीवन में नया मोड़ आया। स्वामी रामकृष्ण परमहंस की कृपा से उन्हें आत्म-साक्षात्कार हुआ।फलस्वरूप नरेंद्र स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रमुख शिष्यों में प्रमुख हो गए। संन्यास लेने के बाद इनका नाम विवेकानंद हुआ।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य पूर्व प्रबंधक सुनील पांडे, कॉलेज के स्टाफ मेंबर, गंभीर सिंह राणा, नितिन कुमार, हेमचंद्र जोशी, गौरव आदि मौजूद रहे।