हरिद्वार। वाम मोर्चा जनपद हरिद्वार की एक बैठक भेल रानीपुर में मुनिरका यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा चुनावों पर चर्चा की गई। बैठक में देश में बढ़ती बेरोजगारी, मजदूरों के लिए बने कानूनों को समाप्त करने, किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए कोई कार्रवाई न किए जाने, बढ़ती महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया गया। इन नीतियों के खिलाफ जनता के बीच जाने और रानीपुर विधानसभा का चुनाव लडने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सीपीआई एम के जिला मंत्री आरसी धीमान को वाम मोर्चा का संयुक्त उम्मीदवार बनाये जाने का निर्णय लिया गया। जनपद की अन्य विधानसभा सीटों पर भाजपा को शिकस्त देने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एमएस बर्मा, आरपी जखमोला, विजयपाल सिंह, पीडी बलोनी, आर सी धीमान, एमपी जखमोला, राजीव गर्ग आदि शामिल रहे।
आरसी धीमान होंगे वाम मोर्चा का संयुक्त उम्मीदवार