जितेंद्र त्यागी पर मुकदमा और गिरफ्तारी की निंदा

 हरिद्वार। भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने जितेंद्र त्यागी पर मुकदमा और गिरफ्तारी की निंदा की है। कहा है कि धर्म संसद में अपने धर्म की रक्षा की बात की गई। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि एक तरफ 11 मिनट की छूट देने वाले धर्म विशेष लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। दुनिया में केवल सनातन धर्म का ही आदर्श वाक्य है, जो कहता है धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो। उन्होंने कहा है कि अगर जितेन्द्र नारायण त्यागी को अविलम्ब नहीं छोड़ा गया तो संत समाज पूरे देश भर में सरकार के पुतले जलाएगा, जिसका परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यति नरसिंहानंद गिरी धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं। जितेंद नारायण सिंह त्यागी जी को अन्याय पूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी का हर तरह से विरोध किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी यहाँ सर्वानंद घाट पर आकर बैठ जाऊँगा। अब हम सभी सन्तो को अपने आश्रमो का मोह छोड़कर सनातन धर्म के अस्तित्व के लिये खड़ा होना ही पड़ेगा। हम संत हैं, हम किसी को मार नहीं सकते परन्तु धर्म की रक्षा के लिये अपने प्राण तो दे ही सकते हैं। अगर संत का जीवन धर्म की रक्षा के काम नहीं आया तो समझो कि वह व्यर्थ हो गया।