रानीपुर को आदर्श विधानसभा बनाना मेरी प्राथमिकता-राजबीर सिंह चैहान
हरिद्वार। रानीपुर भेल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चैहान का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। देर रात राजवीर चैहान के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही उनके सेक्टर तीन स्थित आवास पर समर्थकों का आना शुरू हो गया। रविवार को सुबह से ही राजवीर चैहान के घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। राजवीर चैहान ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है। इसके लिए वह पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि पार्टी को जिताने के लिए एकजुट होकर मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन पर विश्वास जताती है तो वह विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तहर प्रयासरत रहेंगे। इससे पहले राजवीर सिंह चैहान के भेल सेक्टर तीन स्थित आवास पर सवेरे से ही बधाई देने के लिए समर्थकों व कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी, अनिल भास्कर, बीएस तेजियान सहित बड़ी संख्या में भेल श्रमिकों ने राजवीर सिंह चैहान को फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान राजवीर सिंह चैहान ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ताओं के सहयोग से चुनाव में जीत दर्ज कर पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि रानीपुर को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है। इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ समस्याओं को दूर किया जाएगा। युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि भेल कर्मचारियों की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। इस अवसर पर श्रवण कुमार, रमेश, विभाष मिश्रा, अजय, अमित, कैलाश प्रधान, कपिल, संदीप, अजय, सचिन कुमार, अमित जोशी, संगम शर्मा आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।