सर्दी का सितम जारी,कोहरे के बीच लोग घरो में रहे कैद

 हरिद्वार। सर्दी का सितम रविवार को भी जारी रहा,गत दिवस के बजाए रविवार को सर्दी ने और विकराल रूप धारण कर लिया। दिनभर कोहरे के छाये रहने के कारण कड़ाके की ठंड में खासा इजाफा हो गया। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोेग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिये। सर्दी का सितम रविवार को जारी रहा,तीर्थनगरी रविवार को पूरी तरह से कोहरे की चादरों की लिपटी रही,कोहरे के कारण ठंड में खासा इजाफा हो गया। न्यूनतम तापमान में ज्यादा ही कमी आने से लोग घरों में रहने को मजबूर हुए। कोहरे के कारण रविवार को भी शहर की सड़कों और बाजारों पर सन्नाटा पसरा रहा। कड़ाके के ठंड का प्रकोप दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्यियस रहा। वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आयी। रविवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस बना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर कोहरे के चादरों में लिपटी तीर्थनगरी में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दी। इधर ठंड से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कड़ाके की ठंड के चलते चाय की चुस्कियों का दौर भी खूब चला। शहर में चाय की दुकानों पर चाय पीने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के बाहर लगी चाय की दुकानों पर रविवार को ज्यादा भीड़ रही। शहर के बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर आग सेंकने वालों की संख्या रविवार को अधिक रही। कनखल के पहाड़ी बाजार, हरिद्वार के मोतीबाजार, अपर रोड बाजार, ज्वालापुर बाजार, ऋषिकुल तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड, बस अड्डे के बाहर सहित अन्य स्थानों पर लोग अलाव जलाकर समूह में बैठे देखे गए।