कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करें-डा.अखिलेश सिंह

 हरिद्वार। आर्यवृत हाॅस्पिटल के डा.अखिलेश सिंह ने कहा कि जागरूकता व नियमों का पालन कर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। प्रैस को जारी बयान में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रान आने के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है। पूरे देश में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए सभी को जागरूक रहकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए। जागरूकता से ही कोविड के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। डा.अखिलेश सिंह ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है और अभी तक कोरोना वायरस का कोई सफल इलाज भी नहीं मिल पाया है। हर उम्र के लोग इस महामारी से ग्रसित हो रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए। साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी आपस में बनाए रखनी चाहिए। डा.अखिलेश सिंह ने कहा कि वैक्सीन के बारे में किसी भी भ्रामक प्रचार का भरोसा ना करें। अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी को तुरंत वैक्सीन लगवानी चाहिए। नियमों का पालन कर ही कोरोना महामारी का सामना किया जा सकता है।