अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। मादक पदार्थो एवं शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत रेल चैकी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेल चैकी प्रभारी एसआई प्रवीन रावत ने बताया कि देर शाम पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए बृजेश निवासी झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश को अंग्रेजी शराब के 54 पव्वे के साथ बकरा मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मौहल्ला कैथवाड़ा में नाले के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे रोबिन निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर को देशी शराब के 65 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमित गोड़, कुलानंद जोशी, महिंद्र, निर्मल व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे। दूसरी और बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान धनौरी रोड़ ग्राम खेड़ली मन्दिर के पास स्कूटी सवार एक व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनय वालिया निवासी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ स्कूटी को सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल बारूदत्त जोशी एवं बलवीर सिंह चैहान शामिल रहे।