संदिग्ध परिस्थितियों में युवती हुई लापता,गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने शिकायत के बाद गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गणेशपुरम निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। बीते दो माह पहले ही बिहार के गांव से अपनी 20 वर्षीय पुत्री को साथ लेकर हरिद्वार पहुंचा था। बेटी गणेशपुरम में किराये के मकान में ही साथ रह रही थी। सोमवार को ड्यूटी करने गया। तभी दोपहर में पड़ोसियों ने जानकारी दी कि बेटी सभी सामान, कपड़े फोन लेकर घर से निकल गई है। इसके तुरंत बाद ही ड्यूटी स्थल से लौटकर पड़ोसियों के साथ पिता ने बेटी को बस अड्डे, रेलवे स्टेशन सहित सभी जगहों पर तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष मुकेश चैहान ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश की जा रही है।