670 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान, 2204 एक्टिव मामले

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है,्रशुक्रवार को जनपद में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 670 नये मरीजों की पहचान की गई,इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केसों की संख्या करीब दो हजार से पार हो गयी है,शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई। 12902 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,वही कंटेनमेंट जोन पांच पर बरकरार है। चुनाव की गहमागहमी के बीच कोरोना संक्रमण की रफ्रतार तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को जनपद में 670 नये मरीजों की पहचान की गई,जबकि एक की मौत की खबर है। जनपद में पिछले चार दिन के अंदर हरिद्वार में चार कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो गई है। इस समय जिले के कई अस्पतालों में 19 रोगी भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। इस समय जिले में 2161 रोगी होम आईशोलेशन में हैं। जिले में एक्टिव केस 2204 दर्ज है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सबसे अधिक रोगी हरिद्वार शहर में 275,रूड़की में 125, बहादराबाद में 115, भगवानपुर में 14, नारसन में 13, और अन्य राज्यो अथवा जिलों के 118 रोगी सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीन दिनों में जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 25़60 पहुंच गई है। शुक्रवार को 12902 लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजे गये है।