6ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्रतार


 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से स्मैक बरामद की गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर रेल चैकी इंचार्ज प्रवीन रावत कांस्टेबल अमित गौड़ के साथ नाइट कर्फ्यू को लेकर गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह कटहरा बाजार में जामा मस्जिद के पास पहुंचे तो यहां नारकोटिक्स सेल की टीम के कांस्टेबल देशराज ने मोबाइल पर सूचना दी कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर लोधामंडी से निकलने वाला है। इसके तुरंत बाद वह टीम के साथ वहां पहुंच गए। यहां पुलिस को देखकर व्यक्ति गली से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा। पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आरोपी अमित अरोड़ा निवासी लोधामंडी ज्वालापुर के पास से छह ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 260 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।