579 कोरोना संक्रमितों की पहचान,एक्टिव केसों की संख्या दो हजार पार

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम ही नही ले रहा है। मंगलवार को जनपद में कोरोना के 579 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक कोरोना संक्रमित की कौत होने की सूचना है। मंगलवार को जनपद से 9925 सैंपल जांच के लिए भेजे गये है। इसके साथ ही जनपद में कुल एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 2058 हो गयी है। गत दिवस सोमवार को जहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई थी, वहीं मंगलवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मरीजों की संख्या सोमवार की तुलना में दोगुने से भी अधिक हो गयी। बीते रविवार को हरिद्वार जिले में 475 मरीज मिले थे। रविवार के मुकाबले मरीजों की संख्या में सोमवार को गिरावट आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी। लेकिन मंगलवार को फिर मरीज बढ़ गए। मंगलवार को जारी रिर्पोट के अनुसार हरिद्वार अर्बन में 219,बहादराबाद में 90,रूड़की क्षेत्र में 106,अन्य राज्यों,जिलों के 141 तथा लक्सर क्षेत्र में 10नये संक्रमितों की पहचान की गई है। मंगलवार को भी जनपद में पांच कटेनमेंट जोन बरकरार रहा।