जनपद में कोरोना संक्रमण के 434 नये मरीजों की पहचान

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद में गुरुवार को कोरोना मरीजों का आकड़ा बढ़कर 434 पर पहुंच गया है। पिछले 4 दिनों में जनपद में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है। पिछले छह माह के मे सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले गुरुवार को ही सामने आए हैं। गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आॅकड़ो के अनुसार गुरूवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित  हरिद्वार नगरीय क्षेत्र में 111 मिले हैं। रुड़की में 103 कोरोना रोगी सामने आए हैं। बहादराबाद में 54, लक्सर 20, भगवानपुर 6, नारसन में 3 और अन्य 132 रोगी सामने आए हैं। एक सप्ताह से रोजाना कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर ही आ रही है। अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खगेंद्र कुमार के अनुसार कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। कोविड नियमों की जमकर अवहेलना देखी जा रही है। जिसका कारण रोगियों की संख्या बढ़ना है। लोगों को काम से ही घर से बाहर मास्कर पहनकर निकलना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार तक विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में 49 रोगी भर्ती थे। 1137 रोगी होम आइशोलेशन में बताए गए हैं। जनपद में एक्टिव केस 1216 पहुंच गए हैं।