326नये कोरोना संक्रमितों की पहचान
हरिद्वार। चुनाव सरगर्मियों के बीच जनपद में गुरुवार को कोरोना के 326 नए मरीज सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। गुरूवार को आॅकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज रुड़की में मिले। उसके बाद हरिद्वार अर्बन में संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आॅकड़ों के अनुसार गुरुवार को हरिद्वार शहर में 72, बहादराबाद ब्लॉक में 44, भगवानपुर में 10, नारसन में 3, लक्सर में 34 और रुड़की में सबसे ज्यादा 114 मरीज सामने आए। जबकि अन्य इलाकों में 48 कोरोना संक्रमित पाए गए। रुड़की की एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। जिले में सक्रिय मरीज 1909 हो गए हैं। जबकि अभी तक कुल 61281 मामले सामने आ चुके हैं।