हरिद्वार। चुनाव की घोषणा के साथ ही नकदी की बरामदगी भी बढ़ चली है। रविवार को चंडीघाट चैक पर एफएसटी ने कार सवार दो युवकों के कब्जे से 2.43 लाख की रकम बरामद की है। रकम के संबंध में सही जानकारी न देने के कारण रकम को सील कर दिया गया है। एफएसटी प्रभारी और रोड़ीबेलवाला चैकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल की अगुवाई में चंडीघाट चैक पर सघन चेकिंग के दौरान श्यामपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया। कार सवार युवकों की तलाशी लेने के दौरान उनके कब्जे से 2.43 लाख की रकम बरामद हुई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अरुण चैहान और रविंद्र कुमार निवासीगण हरिद्वार बताया। युवकों ने खुद को शराब के ठेके पर कार्यरत होना बताया। चैकी प्रभारी ने बताया कि रकम सील कर कोषागार में जमा कर दी गई है। युवकों के रकम के संबंध में जानकारी देने पर रकम रिलीज कर दी जाएगी। उच्चाधिकारियों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
चैंकिंग के दौरान 2.43 लाख की नगदी पकड़ी