नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 19लोगों का पुलिस ने किया चालान

 हरिद्वार। नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 19 लोगों का पुलिस ने चालान काटा है। नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने समेत सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत खुद देर रात तक शहर की सड़कों पर भ्रमण के लिए निकले। नए साल के स्वागत में पूरा शहर जश्न के माहौल में डूबा हुआ था। हर किसी ने अपने ढंग से नए साल का स्वागत किया। होटल, रेस्टोरेंटों में भी आमजन परिरवार संग जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। इधर, डीआईजी-एसएसपी डॉ. योंगेद्र सिंह रावत के निर्देश पर जिले भर में पुलिस पूरी तरह से चैकन्नी थी। देर रात पुलिस ने शहर में तिराहों चैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। यातायात पुलिस ने शहर के अलावा हाईवे पर भी अभियान चलाया। शहर में शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे लोगों पर पुलिस ने विशेष नजर रही। शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे 19 वाहन चालक पकड़े गए। नो पार्किंग में जोन में वाहन पार्क करने पर 22 वाहनों चालकों पर कार्रवाई की गई। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर 139 लोगों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अपराध व ट्रैफिक मनोज कात्याल ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस ने अभियान चलाया।