पिंक वेंडिंग जोन में लक्की ड्रा के जरिये 18महिलाओं को दुकानें आवंटित

 हरिद्वार। स्मार्ट वेंडिंग के तहत महिलाओं के लिए निर्मित पिंक वेंडिंग जोन में शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में लक्की ड्रा निकालकर प्रथम चरण में 18 महिलाओं को दुकानें आवंटित की गई। साथ ही दूसरे चरण में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के 20 स्ट्रीट वेंडर्स को भी दुकानें आवंटन के साथ मात्र 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का प्रथम वेंडिंग जोन के काम को पूरा किया गया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स को पिंक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवसाय करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जो सार्थक पहल की गई है उससे सभी पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाएं उत्साह में हैं। कहा पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं की सूची प्रथम चरण में 50 की पूरी की जा चुकी है। जिसमें 18 महिलाओं को दुकानें आवंटित कर दी गई है। लक्की ड्रा के दौरान कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, परियोजना अधिकारी वेदपाल सिंह, मैनेजर सिटी मेंशन अंकित रमोला, लाभार्थी महिलाओं में कनिका राजपूत, कामिनी मिश्रा, शुभी शर्मा, पूनम शर्मा कमलेश, सुषमा रामदेवी, निशा, प्रीति अग्रवाल, प्रीति देवी, मीनू मित्तल, सीमा चैहान, बृजेश देवी, ममता, मंजू तोमर, सुविधा शर्मा, विजयलक्ष्मी, अनीता गिरी आदि शामिल रही।