15लाख की चाॅदी चोरी के मामले में कम्पनी का कर्मचारी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त स्थित सीएस कंपनी से कर्मचारी ने ही 15 लाख की एजीसिल्ट (चांदी) चोरी की थी। सिडकुल पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की गई चांदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार सिडकुल की सीएस इलेक्ट्रिक कंपनी के सिक्योरिटी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 20 जनवरी की देर रात कंपनी में स्टोर की अलमारी में रखी हुई करीब 37 किलो एजी सिल्ट (चांदी) चोरी कर ली गई है। कंपनी के सिक्योरिटी स्टॉफ ने अपने स्तर से जांच कर जानकारी जुटाई थी। तब सामने आया था कि मैंटिनेंस डिपार्टमेंट में तैनात कर्मचारी वेल्डर नितिन ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि कर्मचारी नितिन निवासी गांव अमीनगर तितावी मुजफ्फरनगर हाल निवासी वीआईपी कालोनी काली मंदिर बहादराबाद को एबीपी चैक सिडकुल के पास से पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से 24 किलो, 192 ग्राम एजी सिल्ट बरामद हुई। बताया कि आरोपी चांदी को बेचने की फिराक में था। बताया कि कंपनी में एमसीबी बनती थी, जिसमें चांदी का इस्तेमाल होता है। टीम में एसएसआई शहजाद अली, एसआई बारू सिंह चैहान, आरक्षी सुनील तोमर, विजय नेगी शामिल रहे।