जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आया उछाल,134 नये मरीजों की पहचान

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। पिछले छह महीने बाद गुरूवार को जनपद में अचानक 134 नये मरीजों की संख्या दर्ज की गई है,जिनमें से हरिद्वार शहर के 36 संक्रमित भी शामिल है। आॅकड़ो की माने तो हरिद्वार में छह माह बाद एक रोगी की कोरोना से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की डेली रिपोर्ट में मौत की पुष्टि की गई है। लगभग इसके साथ ही छह दिनों में जिले में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 222 पहुंच गई है। कोरोना धीरे धीरे हरिद्वार में अपने पांव पसारता दिख रहा है। गुरूवार को कोरोना से 65 वर्षीय महिला की मौत हुई बतायी जा रही है,जो कि सिडकुल क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ. खगेंद्र कुमार के अनुसार जनपद में सामने आये 134 कोरोना रोगियों में 36 हरिद्वार शहर, रुडकी में 55, बहादराबाद में 28, लक्सर में 3 और अन्य स्थानों में 10 कोरोना रोगी मिले है। इनमें से 9 कोरोना रोगी अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे है। जबकि 145 कोरोना पीड़ित होम आइसोलेशन में है। इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 155 है। गुरुवार को 5078 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिनकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना रोगी रुडकी के बाद हरिद्वार शहर में मिले है। जबकि बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण वहां पर 28 रोगी सामने आए है। तीनों क्षेत्रों में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ना चिंता का सबब बन गया है। इन आंकड़ों की पुष्टि की है। उधर, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जागरूकता ही कोरोना से एकमात्र बचाव है।