107 पव्वे के साथ दो आरोपी,आलानकब के साथ एक गिरफ्रतार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर की रेल चैकी पुलिस टीम ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग स्थान से दो व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल निवासी जमालपुर थाना कनखल को देसी शराब के 52 पव्वे व बाॅबी चैधरी निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर को अंग्रेजी शराब के 55 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल महावीर, राजपाल, अमित गौड़ व कुलानंद जोशी शामिल रहे। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को आला नकब के साथ गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत आरोपी अनुज निवासी बाल्मिीकि बस्ती ज्वालापुर को आला नकब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल कृष्ण कुमार एवं हेमंत पुरोहित शामिल रहे।