देशी शराब के साथ अलग अलग स्थानों से चार गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शराब के 110 पव्वें बरामद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि सप्तऋषि चैकी प्रभारी दवेंद्र रावत ने आरक्षी रविंद्र धस्माना, रमेश ने धर्मेंद्र निवासी कोर्निया महमदपुर थाना गिन्नौर हाल निवासी रानीगली को 40 पव्वों के साथ, खड़खड़ी चैकी प्रभारी बिजेंद्र कुमाई ने दूधाधारी चैक से जगपाल तोमर निवासी अहमदगढ़ हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी दूधाधारी चैक को 22 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मायापुर चैकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने मोहित निवासी सुजडू कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को 24 पव्वों व कोतवाली की टीम में तैनात एसआई अमित भट्ट ने अजय निवासी ब्रह्मपुरी को 23 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।