रानीपुर विधानसभा से टिकट को लेकर महानगर अध्यक्ष को सौंपा बायोडाटा

 


हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने विधिवत रूप से दावेदारी पेश करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बायोडाटा सौंपा। बायोडाटा के साथ दस हजार रूपए का डिमांड भी सौंपा गया। वरूण बालियान ने दावा किया कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्ग के मतदाताओं का भारी समर्थन प्राप्त है। यदि पार्टी ने उन पर भरोसा किया तो भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बरीष कुमार के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल रहे वरूण बालियान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा की जनता के लिए जो सपने स्व.अम्बरीष कुमार ने देखे थे। उन्हें पूरा करना ही उनका लक्ष्य है। वरूण बालियान ने कहा कि दस साल के कार्यकाल में भी सीटिंग विधायक रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में नाकाम रहे हैं।पूरे विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है।यदि पार्टी ने मौका दिया तो विधायक चुने जाने पर समस्याओं को दूर करने के साथ जनसुविधाओं को सुलभ बनाना और युवा वर्ग के लिए रोजगार अवसर बढ़ाएंगे।