ऋषि संस्कृत महाविद्यालय का प्रदेश स्तरीय गीता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
हरिद्वार। श्री ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी हरिद्वार के छात्रों ने गीता जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय गीता प्रतियोगिता में सर्वाेत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर संस्था का ही नहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार का भी गौरव बढ़ाया। साधना सदन कनखल हरिद्वार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत गीता जयंती समारोह में प्रदेश स्तरीय गीता पाठ प्रतियोगिता में संपूर्ण गीता कंठपाठ प्रतियोगिता में उत्तर मध्यमा प्रथम खंड के छात्र ऋषभ जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पूर्व मध्यमा द्वितीय खंड के छात्र भूपेश उप्रेती ने प्रथम अध्याय कंठ पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, पूर्व मध्यमा प्रथम खंड के छात्र लकी मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मनीष भट्ट, हितेश तिवारी, हरीश शर्मा व भरत शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। छात्रों द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर संस्था अध्यक्ष रामकृष्ण महाराज ने छात्रों को साधुवाद दिया और नित्य गीता पाठ करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डाॅ. भारत नंदन चैबे ने अध्यापकों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना करते हुए छात्रों की लगन को श्रेय दिया।