संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त गढ़मीरपुर में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। घटना रविवार रात की है। पुलिस के अनुसार, भूरी (31) वर्ष पत्नी चांद निवासी गढ़मीरपुर ने दोपहर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में महिला को रानीपुर झाल स्थित एक अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुमन नगर चैकी इंचार्ज इंद्र सिंह गढ़िया के अनुसार मृतका महिला के तीन बच्चे हैं। महिला ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसकी जांच की जा रही है।