अलाव की व्यवस्था कराएं मेयर-मनव्वर कुरैशी

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रानीपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने प्रैस को बयान जारी करते हुए कहा कि भारी ठण्ड को देखते हुए सड़कों पर रात गुजारने वाले निराश्रितों की मदद के लिए नगर निगम को ज्वालापुर क्षेत्र के प्रमुख चैक चैराहों व पूजा स्थलों तथा इबादत गृहों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि भारी ठण्ड के मौसम में सड़कों के किनारे जीवन यापन करने वाले निराश्रितों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मेयर अनिता शर्मा को नगर निगम प्रशासन को ज्वालापुर के सभी चैक चैराहों व पूजा स्थलों तथा इबादत गृहों के आसपास अलाव जलाने के निर्देश देने चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर की श्यामनगर कालोनी, अंसारियान, कस्सबान पुलिया, पीठ बाजार चैक, जुमा मस्जिद आदि सहित मलिन बस्तियों कालोनियों में ठण्ड से गरीब निराश्रितों को हो रही परेशानी को भी मेयर को देखना चाहिए तथा अलाव जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे गरीब निराश्रितों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि गरीब निराश्रितों सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सरकार व प्रशासन के साथ साधन संपन्न लोगों को गरीबों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।