सामाजिक कार्यों से आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावनाओं का विकास होता है-जिला जज

 हरिद्वार। सामाजिक कार्य के माध्यम से भाईचारा पैदा होता है, क्योंकि प्रत्येक मनुष्य को पहले सामाजिक प्राणी की भूमिका निभानी चाहिए। जिला बार संघ प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव में जिला जज वीबी शर्मा ने यह बातें कहीं। बुधवार शाम छह बजे जिला बार संघ परिसर में आयोजित गीत संगीत के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने देशभक्ति, सूफियाना और गजलों से वार्षिक उत्सव में समां बांध दिया। जिला जज ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावनाओं का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जिला बार संघ में होने चाहिए। इससे पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह चैहान ने बुके देकर जनपद न्यायाधीश समेत सभी न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया। वार्षिक उत्सव के आयोजन मंडल में जिला बार संघ अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अनुराग चैधरी, प्रभारी सचिव कुणाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन बेदी, आय व्यय निरीक्षक संदीप वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष राकेश नेगी, सदस्य कार्यकारिणी शशांक चैहान, नितिन चैहान, बृजेश कुमार, साधना चैहान, पूजा सिंह, मीनाक्षी वर्मा, हरीश सैनी व कर्मचारी संजय यादव, अभिषेक सैनी,अनुज कुमार और प्रीत ने सहयोग किया। वही दूसरी ओर अधिवक्ताओं को जल्द ही अधिवक्ता परिसर में एटीएम की सुविधा मिल जाएगी। जनपद न्यायाधीश वीबी शर्मा ने अधिवक्ता कक्ष परिसर में एटीएम मशीन के लिए नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। बुधवार को जिला बार संघ कक्ष में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए जिला जज विवेक भारती शर्मा ने कहा कि एटीएम स्थापित होने पर अधिवक्ताओं को सुविधा मिलेगी। जिला बार संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह चैहान ने कहा कि आगामी जनवरी माह से एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में स्टेट बार कौंसिल सदस्य राजकुमार चैहान, उपाध्यक्ष अनुराग चैधरी, प्रभारी सचिव कुणाल शर्मा, राकेश कुमार सिंह, विजय शर्मा, सचिन बेदी, राजेंद्र कटारिया, विनोद चन्द्रा, मोतीलाल कौशल, राजीव सैनी, जेपी मनारिया, अनोज गर्ग, नीरज कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र चैहान, सुनील चैहान, प्रियंका चैहान, जिगर श्रीवास्तव, सचिन बेदी, सतीश पंवार, शशांक चैहान, संदीप वर्मा, विनोद सैनी, दिलशाद मलिक, सचिन चैहान, संगीता भारद्वाज, गुरप्रीत आनंद, विकास जैन, प्रह्लाद कश्यप, शेखर कुमार आदि मौजूद रहे।