युवा महोत्सव का आयोजन,शास्त्रीय गायन में रजतपाल रहे प्रथम

 


हरिद्वार। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2021 का आयोजन शुक्रवार को सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-04 रानीपुर, हरिद्वार में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश ने विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0अधिकारी वरदजोशी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुये बच्चों को प्रतियोगिता में निरन्तर भाग लेते रहने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बच्चों व संस्थाओं के उत्साहवर्द्धन हेतु जिला युवा अधिकारी हिमांशु कुमार द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया। जिनमें शास्त्रीय गायन में-रजत पाल प्रथम,अमन शर्मा द्वितीय,कु0 योगेश्वरी तृतीय, शास्त्रीय वादन में-हर्ष प्रथम,बृजमोहन द्वितीय, शास्त्रीय नृत्य-(भरतनाट्यम)-गिरधारी भट्ट प्रथम, ग्रेसी पंवार द्वितीय, शास्त्रीय नृत्य-(कत्थक) में-दिव्या धीमान प्रथम, अनुष्का द्वितीय, सानिका तृतीय, लोकगीत में- देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार प्रथम, महिला मंगल दल, नारसन द्वितीय, स्वास्तिक सेवा संस्थान,बहादराबाद तृतीय, लोकनृत्य में-देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रथम, महिला मंगलदल,जलालपुर,रूड़की द्वितीय,महिला मंगल दल,ढंढेरा,नारसन तृतीय,एकांकी नाटक में-देव संस्कृति विश्वविद्यालय,हरिद्वार प्रथम,महिला मंगल दल, ढंढेरा, नारसन द्वितीय, डाडा जलालपुर, भगवानपुर तृतीय रहे।इस अवसर पर डाॅ0 शिवनारायण प्रसाद, विभागाध्यक्ष संगीत एवं सांस्कृतिक अनुभाग, गोपाल मिश्रा, संगीत अध्यापक, श्रीमती गार्गी वर्मा, संगीत अध्यापक, श्रीमती मानवी,नृत्य अध्यापक, श्रीमती प्रीती बलोदी,संगीत अध्यापक, जितेन्द्र वर्मा, मुकेश कुमार भट्ट, श्रीमती पूनम मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक,श्रीमती अनिता बबियाड़ी, प्रवीन सैनी,योगेश चैहान आदि उपस्थित थे।