स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। रविवार रात सिडकुल पुलिस गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रावली महदूद की एक कॉलोनी में युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास स्मैक की पुड़िया बरामद हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि जितेन्द्र शर्मा पुत्र सुक्खन लाल शर्मा निवासी एमडीडीए कलोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।