अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 में ’’34,455 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

 हरिद्वार। एस0एल0 सेमवाल, परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार ने अवगत कराया है कि रविवार 12 दिसम्बर को ’’सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021’’ के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा(वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन पूर्वाह्न 10.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक एकल सत्र में किया गया। श्री सेमवाल ने यह भी बताया कि यह परीक्षा राज्य के 13 जनपदों के 22 नगरों में 350 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। इस प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में कुल 1,16,425 अभ्यर्थियों में से 81,970 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 34,455 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 70.41 रहा।