प्रदेश व्यापार मंडल (चैधरी) की शहर युवा इकाई का गठन

 हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल (चैधरी) शहर युवा इकाई की बैठक अनुभवी आश्रम भूपतवाला में आयोजित की गई। जिसमें महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने हरिद्वार शहर युवा इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में युवा शहर अध्यक्ष संजय पाल, युवा शहर महामंत्री जयप्रकाश, शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति, संजय पाल, यश लालवानी, मंत्री अनिल नेगी, संतोष पाल, रमेश नाथ, सुबोध पाल, संगठन मंत्री कमल पाली, सह संगठनमंत्री भावेश कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सह नरेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी विजयपाल, प्रशांत पाल, कार्यकारी सदस्य अभिषेक अग्रवाल आदि को शामिल किया गया है। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों के लिए कोई भी राहत पैकेज का एलान अभी तक नहीं किया है। बिजली के बिलो में सिर्फ अधिभार माफ कर व्यापारियों की आंख में धूल झोंकने का काम किया है। सरकार को कोविड काल का बिजली पानी का बिल पूर्ण रूप से माफ करने की मांग की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूरन पांडे, महानगर उपाध्यक्ष मनोज सिरोही, महानगर मीडिया प्रभारी रिक्की अरोड़ा, महानगर सचिव मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।