प्रदेश सरकार से व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग

 हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में व्यवस्थाएं धीरे धीरे पटरी पर आ रही हैं। व्यापारियों को मुख्यमंत्री से बेहद आशाएं हैं। कोरोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाए। माटा ने कहा कि कोरोना काल में हुए नुकसान से छोटे मझोले व्यापारी अब तक उबर नहीं पाए हैं। इसको देखते देखते हुए सरकार को लाॅकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल माफ कर देने चाहिए। व्यापारियों को करों में भी राहत दी जाए। कोरोना काल में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों से कर्ज लेने वाले व्यापारियों को भी राहत दी जाए। लाॅकडाउन को सफल बनाने के साथ जरूरतमंदों की मदद में व्यापारियों ने आगे बढ़कर सहयोग किया। इसलिए सरकार को व्यापारियों की आर्थिक हालत को देखते हुए राहत पैकेज की घोषणा अवश्य करनी चाहिए।