उत्कृष्ट कार्य करने पर शिवालिकनगर पालिका राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

 हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर को उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। पूरे उत्तर क्षेत्र में इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस श्रेणी में नगर पालिका अव्वल आई है। जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण ऑल इंडिया रैंकिंग में 122 और राज्य में तीसरे स्थान पर आई है। शनिवार को दिल्ली विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा को शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव ने बेस्ट सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिस पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके साथ शहरी विकास अपर निदेशक अशोक पांडेय, अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा भी मौजूद रहे। राजीव शर्मा ने बताया कि नगर पालिका शिवालिक नगर की पूरी टीम ने मेहनत और लगन से कार्य कर इस मुकाम तक पहुंचाया है। इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सम्मान मिलने पर राष्ट्रपति और सरकार सहित सभी का आभार व्यक्त किया।