इगास पर्व मैदानी जनपदों के लोग भी हर्षोल्लास के साथ मनायें-अनिल बलूनी
हरिद्वार। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इगास पर्व पर अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होने उत्तराखंड वासियों से अपील की कि इगास पर्व को खूब धूमधाम से मनाएं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत के लिए अपनी ओर से पुरजोर ताकत झोंके जाने की बात कही। उन्होेने कहा कि वह अभी अपने राज्यसभा सांसद कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए हैं वह उत्तराखंड की और सेवा करना चाहते हैं। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी शनिवार को अपने निजी दौरे पर हरिद्वार पहुचे थे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने उत्तराखंड के बड़े पर्व इगास पर अवकाश घोषित किया है साथ ही उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर के लोगों से अपील करें कि लोग विकास पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं और पूरे उत्तराखंड में यह संदेश देने का काम करें कि मैदानी क्षेत्रों में भी उत्तराखंड का इगास पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने इगास पर्व को गुजरात के गरबा, बिहार के छठ पूजा और बंगाल की दुर्गा पूजा के सामान पहचान दिलाये जाने की अपील की। उन्होंने उत्तराखंड में जेपी नड्डा के दौरे पर कहा कि वे गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही क्षेत्रों के दौरे पर आने वाले हैं। जेपी नड्डा के साथ-साथ भाजपा के कई बड़े नेता भी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जो उत्तराखंड की जनता से जनसंपर्क करेंगे। प्रह्लाद जोशी की दो दिवसीय बैठक में कम कार्यकर्ताओं के पहुंचने की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि क्योंकि प्रह्लाद जोशी द्वारा ली गई बैठके बहुत सीमित थी जिनमें जो कार्यकर्ता अपेक्षित थे वो ही शामिल हुए थे। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं हैं। प्रह्लाद जोशी द्वारा ली गई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में बहूत सहायता मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अनिल बलूनी की भूमिका यही रहेगी कि उत्तराखंड में एक बार फिर भारी मतों से भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि उनका राज्यसभा सांसद के रूप में अभी बहुत सा कार्य शेष है जिसको उन्होंने पूरा करना है अभी वह अपने कार्यकाल को पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।