अपार्टमेंट में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने भूपतवाला स्थित सुदर्शन अपार्टमेंट के ऑफिस में मशीनें चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गये समान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ऑफिस में ही काम करने वाले कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के हरीश निवासी गंगानगरी शिवालिक नगर ने सात जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उनके ऑफिस में काम करने वाले राहुल बालियान ने प्लेट नंबर 306 सुदर्शन अपार्टमेंट निकट निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला स्थित ऑफिस के गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी फाइबर स्पलाइसिंग मशीन, मशीन का चार्जर और डीवी मीटर चोरी कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में कई बार यूपी के मुजफ्फरनगर में दबिश दी। लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी राहुल बालियान पुत्र ओम सिंह निवासी सावटू नगला भौंराकला जिला मुजफ्फरनगर,कपिल उर्फ गोटी पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी कपूरगढ़ ब्रह्मकला भौंराकला मुजफ्फरनगर, विपिन बालियान उर्फ नीटू पुत्र वीरसैन निवासी सावटू नगला भौंराकला काका नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत, एसआई विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल जितेंद्र शाह, संजय तोमर, जयदेव शामिल रहे।