कैबिनेट मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव टिहरी डोब नगर पंचायत घर में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताई गई कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायत निस्तारण कैंप में एसडीएम व वनप्रभाग के अधिकारी मौजूद रहे। शुक्रवार को पूर्व प्रधान सुनीता राणा पंवार की ओर से समस्या निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने पेंशन, आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, जंगल की चार दीवारी आदि की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। वहीं, खेतों में आने वाले जंगली जानवरों की समस्या को मुख्य रूप से रखा गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि ग्रामीणों की छोटी समस्याओं का पंचायत द्वारा ही निस्तारण किया जाना चाहिए। इसमें अगर कोई अधिकारी ग्रामीण को परेशान करता है तो वह उनसे उसकी शिकायत करें। इस दौरान पुरषोत्तमनगर के ग्रामीणों ने भी अपने मालिकाना हक की मांग करते हुए गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग उठाई। जिस समस्या का मंत्री ने जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उप वन क्षेत्र अधिकारी राजेश राठौर ने बताया कि जंगल के चारों ओर चार दीवारी की हुई है। कुछ स्थानों पर दीवार बनाई जानी है जिसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। कैंप एसडीएम पूरण सिंह राणा व वनप्रभाग के राजेश राठौर, गौतम राठौर, विशाल रवि, आरती मौजूद रहे। इस दौरान अमित चैहान, विवेक कुमार, आदेश, अनुकूल, शेषराज सैनी, धर्मेंद्र चैहान, अंकित चैहान, नरेश, संजय सरदार, अमित सैनी, बलवंत पंवार, रविंदर आदि उपस्थित रहे।