प्रधानमंत्री के केदारनाथ लाइव का प्रसारण दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाया
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ लाइव देखने के लिए शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने कनखल स्थित दक्ष प्रजापति महादेव के मंदिर में बड़ी स्क्रीन को लगाया था। रानीपुर विधायक आदेश चैहान और भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने स्थानीय भाजपा नेताओं को साथ लेकर मंदिर परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री का पूरा लाइव कार्यक्रम देखा। इस दौरान विधायक आदेश चैहान ने कहा कि केदारनाथ में अद्वितीय विकास हुआ है। जिसका लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। पूरे देश ने इस कार्यक्रम को देखा है। लोगों में खुशी का माहौल है।