एआरटीओ कार्यालय में दस दिनो तक कार्यबहिष्कार के बाद काम शुरू

 हरिद्वार। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी यानि एआरटीओ के कार्यालय में पिछले दस दिनों से उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के आहवान पर जारी हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया। दस दिन तक चले कार्यबहिष्कार के बाद बुधवार को परिवहन से जुड़े कार्य होने लगे। बुधवार को कार्यालय में मेंटिनेंस, फिटनेस, लाइसेंस बनने और लाइसेंस रिन्यूवल शुरू हो गए। एक सूत्रीय मांग को उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के आहवान पर कर्मचारी लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहे थे। इस कारण कार्यालय में काम नहीं हो पा रहा था। मंगलवार शाम को कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार खत्म कर दिया। बुधवार को कार्यालय में काम शुरू हो गया। ज्वालापुर कटहरा बाजार निवासी सोनू राजपूत ने बताया कि एक सप्ताह पहले एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद में लाइसेंस बनने की डेट मिली थी। कार्यबहिष्कार के चलते लाइसेंस नहीं बन सका था। अब कार्यबहिष्कार समाप्त होने के बाद उनका लाइसेंस बन सकेगा। हरिद्वार निवासी दिनेश चैहान ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद तारीख मिली थी। लेकिन लगातार कार्यालय में कार्य बहिष्कार होने से लाइसेंस रिन्यूवल नहीं हुआ था, अब उनका काम हो सकेगा। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रेशम सिंह के अनुसार एआरटीओ कार्यालय में पूर्व की भांति कार्य सुचारू हो गया है।