मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 हरिद्वार। सिडकुल में पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। ममता चैहान निवासी शिवम विहार कॉलोनी के मकान में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। बीते 21 नवंबर की रात को घर में घुसकर चोरों ने बेटरी के साथ ही सबर्सिबल पंप चोरी किए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले रूपेश और सिद्धार्थ निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी किए गए बैटरी, समर्सिबल पंप बरामद कर लिए हैं। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।