स्वच्छता सर्वे पर श्वेत पत्र जारी करे नगर पालिका-महेश प्रताप राणा
हरिद्वार। शिवालिक नगर नगर पालिका के स्वच्छता सर्वे पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जगह-जगह सड़कों पर कूड़ा पड़ा रहता है। शिवालिक नगर से सटी कालोनियों का बुरा हाल है। जलभराव के साथ-साथ कुछ कालोनियों में सफाई व्यवस्था भी नियमित रूप से नहीं हो पाती है। सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित, नवोदय नगर, रामधाम कालोनी आदि का गंदगी से बुरा हाल है। सड़कों पर डस्टबीन रखने की मांग लगातार लोगों द्वारा की जाती है। शाॅपिंग काॅम्पलेक्सों का भी गंदगी से बुरा हाल है। नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पर स्थानीय लोगों द्वारा भी प्रश्नचिन्ह लगाए जाते हैं। महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर नगर पालिका के अधिकारी भी क्षेत्र की जनता की जायज मांगों को दरकिनार करते हैं। लेकिन वाहवाही लूटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता अवार्ड पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक, संासद एवं विधायकों की जनहित के मामलों में चुप्पी स्वच्छता सर्वे पर सवाल उठा रही है। स्वच्छता पैमाने का मखौल उड़ाया जा रहा है। सही मायनों में शिवालिकनगर नगर पालिका के क्षेत्रों का आंकलन किया जाए तो स्वच्छता सर्वे की पोल खुल जाएगी। महेश प्रताप राणा ने कहा कि धरातल पर काम होने चाहिए। लोगों की समस्याओं का निस्तारण जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्को, सार्वजनिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। शिवालिक नगर की जनता सफाई के प्रति स्वयं भी जागरूक है। उन्होंने स्वच्छता सर्वे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की और कहा कि क्षेत्र की जनता स्वच्छता सर्वे पर चुप्पी ना साधे।