आपस में स्कूटर की टक्कर से एक की मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त पुरानी रानीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कूटर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोग गंभीर घायल हो गए। स्थानीय व्यापारियों ने तत्काल घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान जहां एक की मौत हो गई,जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पुराने रानीपुर मोड़ पर बीते मंगलवार देर रात दो स्कूटर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को स्थानीय व्यापारियों की मदद से तत्काल चंद्राचार्य चैक स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि गोपाल भाकुनी पुत्र नामालूम उम्र 47 वर्ष निवासी विकास कालोनी हरिद्वार की मौत हो गई। वही ईश्वर तिवारी पुत्र कुलदीप तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी रामगढ नई बस्ती खडखडी गंभीर रूप से घायल है।