फैक्ट्री में डयूटी गई युवती के नही लौटने पर गुमशुदगी दर्ज

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा कंपनी में ड्यूटी करने के लिए घर से निकली युवती लापता हो गई। ड्यूटी से जब युवती नहीं लौटी तो परिजनों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह रोशनाबाद की परमानंद बिहार कालोनी में रहते हैं। उनकी बहन 25 अक्तूबर की सुबह सिडकुल स्थित एक दवा कंपनी में काम करने के लिए गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के अनुसार मामला गुमशुदगी में दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।