नई खनन नीति के विरोध में मातृसदन परमाध्यक्ष ने दी तप की चेतावनी
हरिद्वार। गंगा की अविरलता एवं पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद सरस्वती ने नई खनन नीति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पर निशाना साधा है। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद की संपत्ति की जांच की मांग की है। शिवानंद ने कहा कि इस मामले को लेकर वे प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। शनिवार को मातृसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार खनन माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव कर रही है। पहले गंगा नदी से 5 किलोमीटर की दूरी तक खनन पर प्रतिबंध था। जिसे घटाकर 3 किलोमीटर किया गया। फिर डेढ़ किलोमीटर और अब प्रतिबंध महज एक किमी रह गया है। इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। इसे मातृसदन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। चेतावनी दी कि सरकार ने गंगा पर पूरी तरह से खनन प्रतिबंध और पांच किलोमीटर के दायरे से स्टोन क्रशरों को दूर करने का नियम नहीं बनाया तो मातृसदन तप करेगा।