छेड़छाड़ करने वाले युवक की महिला ने की जमकर पिटाई

 हरिद्वार। नगर कोतवाली से कुछ ही मीटर की दूरी पर जिला महिला अस्पताल के सामने पिछले कई दिन से महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे एक युवक की सरेराह पिटाई कर दी। महिला ने जमकर युवक पर चप्पल बरसाये,साथ ही मौके पर एकत्र हुए लोगों ने युवक पर जमकर हाथ साफ किए। युवक के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद ही महिला ने उसे जाने दिया। युवक की पिटाई करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह जब जिला महिला अस्पताल के सामने से गुजर रही एक महिला ने अचानक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। युवक महिला से माफी मांगता रहा। लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई। देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। महिला ने आरोप लगाया कि युवक पिछले कई दिन से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। साथ ही आते-जाते उस पर अश्लील फब्तियां कसता है। महिला की बात सुनकर गुस्साए लोगों ने भी युवक को थप्पड़ जड़ दिए। करीब 15 मिनट तक चले मामले के बाद युवक ने सार्वजनिक तौर पर महिला से माफी मांगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न होने की बात कही, जिसके बाद महिला ने उसे जाने दिया। हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र कठैत का कहना है पुलिस के पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आयी है। वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।