शिव शक्ति सेवा समिति ने गरीब परिवारों के साथ मनायी दीपावली


 हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा चंडीघाट व बजरीवाला शिक्षा केंद्र के बच्चो व झुग्गी बस्ती में रहने वाले निर्धन परिवारों के साथ चण्डीघाट स्थित गौरीशंकर गौशाला आश्रम में दीपावली मनाई। इस दौरान समिति की और से सभी परिवारों को कपड़े, भोजन, मिठाई व फुलझड़ी आदि वितरित की गयी। इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष बाबा बलराम दास हठयोगी महाराज ने कहा कि दीपावली खुशियों व उजाले का पर्व है। सनातन संस्कृति में मनाए जाने वाले पर्व सामाजिक समरता का संदेश प्रदान करते हैं। इसलिए दीपावली का पर्व मनाते समय समाज के निर्धन समुदाय का भी ध्यान भी रखा जाना चाहिए। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व अजय चैहान ने कहा कि समाज के निर्धन व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समिति सदैव प्रयासरत रही है। दीपावली पर धन के अभाव में कोई पर्व की खुशीयों से महरूम ना रहे, इसको देखते हुए समिति की और गरीब परिवारों को मिठाई, कपड़े, भोजन व बच्चों को फूलझड़ी आदि वितरित की गयी। इस अवसर पर श्याम प्रसाद, राजेश, पवन, ममता सेंगर, देवेंद्र चैधरी, भोला सिंह, मुकेश शर्मा, विपिन, वीरेंद्र सिंह, समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा आदि मौजूद रहे।