सिडकुल स्थित धागा बनाने वाली कम्पनी में लगी आग,मशक्कत के बाद पाया काबू

 हरिद्वार। सिडकुल में धागा बनाने वाली एक कंपनी में लगी आग से हड़कम्प मच गया। शनिवार को सिडकुल स्थित कम्पनी के प्रोडक्शन लाइन में अचानक आग लग गई। हलांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया। आग लगने से कंपनी में हड़कंप मच गया। प्रोडक्शन लाइन पर काम कर रहे 40 से अधिक कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि कंपनी के वाटर पाइप दुरुस्त थे। वरना आग बड़े स्तर पर फैल सकती थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ियों से आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पा लिया। शनिवार शाम को सिडकुल में कचहरी चैक स्थित धागा बनाने वाली कंपनी में मशीन से चिंगारी निकलकर कटिंग हो रही रुई में लग गई। रुई ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते हल्की सी चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। कंपनी मैनजेमेंट ने आग लगते ही प्लांट की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। कर्मचारियों ने रुई के बंडल हटाने शुरू कर दिए। आग लगने की सूचना पर पहुंची सिडकुल अग्निशमन दल की टीम ने तीन गाड़ियों से लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। कंपनी के एचआर मिगेन्द्र कुमार ने बताया प्रोडक्शन लाइन में रुई काटी जा रही थी। मशीन पर काम कर रहे कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कंपनी में तीन गाड़ियां सिडकुल की थी,जिनसे आग बुझाई गई है। आग लगन से हुई नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।