हजारों की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने चैंकिंग के दौरान स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 30 हजार बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रावली महदूद जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति के स्मैक बेचने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो यहां खड़ा उक्त युवक हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा। घेराबंदी कर आरोपी पकड़ लिया गया। एसआई कमल कुमार ने इसकी सूचना थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल और एएसपी सदर डॉ. विशाखा अशोक भदाणे को दी। दोनों के पहुंचने के बाद आरोपी की तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ की गई। तलाशी में आरोपी के पास से 5.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एक इलेक्ट्रानिक कांटा व स्मैक बेचकर एकत्र की गई 600 रुपये की नगदी बरामद हुई। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी संजू उर्फ बाबा निवासी पंचायत घर के पास रावली महदूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।